हेमंत शर्मा,रायपुर. प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रायगढ़ के लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी का है. बताया जा रहा कि आरोपी ने रायगढ़ जिले में स्थित लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के नाम से तकरीबन 40 लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए ठगे थे और फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ना केवल राजधानी से ही केवल 25 लाख ठगे थे. इसके अलावा आरोपी ने महासमुंद,राय़गढ़ और रायपुर से कुल 40 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपए ठगे थे और फरार हो गया था. जिसके कारण तीन जिलों की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी.
आरोपी के खिलाफ रायपुर के टिकरापारा में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल करते हुए इसे दिल्ली ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का नाम शशिकांत साहू बतया है. जो मेडिकल कॉलेज में ही अधिकारी था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.