कवर्धा. कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र में फर्जी मतदाताओं की पहचान की गई है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी की रणनीति बिगाड़ सकती है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने फर्जी मतदाताओं की सूची जारी की, जिसके सत्यापन के बाद 7 मतदाता फर्जी पाए गए. पुलिस ने 5 लोगों का पोस्टर चस्पा कर पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिले के लोहारा ब्लॉक और रेंगाखार जंगल में मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नाम जोड़ा गया है. इसकी जांच कर तलाश की जा रही है. बरहाल 2 फर्जी मतदाताओं पर मामला भी दर्ज कर लिया गया और आगे कार्रवाई जारी रहेगी.

वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछली सरकार ने मतदाता सूची में नाम जोड़ा गया है, ताकि कवर्धा विधानसभा से बड़ी जीत दर्ज कर सके. ऐसे नाम मतदाता सूची में जिसको कोई पहचानता तक नहीं, ज्यादातर एक विशेष समुदाय के लोगो का नाम हैं. रेंगाखार, पीपरिया, छोटू पारा जैसे इलाके में फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम जोड़ा गया है. ऐसे व्यक्तियों की खोजबीन कर कार्रवाई करने की मांग की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें