कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने बदमाशों को पर्यावरण प्रेम का पाठ पढ़ाया है। ये पाठ उटीला और हस्तिनापुर थाना पुलिस ने पढ़ाया गया। जहां थाना में हाजिरी लगाने पहुंचे गुंडे बदमाशों से पौधारोपण कराया गया। इसके साथ ही थाना परिसर में पौधारोपण से पहले श्रम दान भी बदमाशों से कराया गया।

इस अनोखे कदम को लेकर SDOP संतोष पटेल का कहना है कि निगरानीशुदा बदमाशों को चुनाव या विपरीत परिस्थितियों के दौरान हाजिरी के लिए बुलाया जाता है। कई बदमाश ऐसे हैं जो अपराध का रास्ता छोड़ चुके हैं, लेकिन गुंडा सूची में दर्ज होने के चलते उन्हें ऐसे वक्त में हाजिरी देनी पड़ती है।

मुख्यमंत्री का नया रंग-ढंग: आदिवासी बंधुओं के साथ CM मोहन ने बजाया नगाड़ा, देखें Video

अच्छे आचरण वालों को किया जाएगा गुंडा सूची से बाहर

SDOP संतोष पटेल आने वाले दिनों में अच्छे आचरण वाले लोगों को माफी देकर गुंडा सूची से बाहर कर दिया जाएगा। उनके इसी अच्छे आचरण की ओर कदम बढ़ाने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिला सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर आ गया है, यहां का वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में बना हुआ है, ऐसे में पौधा रोपण को लेकर पुलिस के द्वारा की गई इस पहल के चलते शहर की वायु गुणवत्ता में बड़ा असर देखने को मिलेगा। तो वही गुंडा सूची में शामिल बदमाशों के आचरण में भी बड़ा परिवर्तन आएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H