चंद्रकांत/बक्सर: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में फरार चल रहे बक्सर जिले के 2 युवकों बलवंत सिंह और मोनू सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने चक्की के लीलाधरपुर निवासी बलवंत सिंह और औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी मोनू सिंह के घरों पर इश्तिहार चस्पा कर दिया. दोनों को आत्मसमर्पण के लिए अंतिम मौका दिया गया है, अगर वे अब भी पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
गुंडा रजिस्टर में दर्ज है नाम
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मोनू सिंह पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में उसे पांच साल की सजा हुई थी. इसके अलावा औद्योगिक थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वह जेल गया था. हाल ही में उसे इस मामले में जमानत मिली है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मोनू का नाम थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज है और वह समय-समय पर गुंडा परेड में भी शामिल होता रहा है.
मशहूर होने की चाह में फंसा बलवंत
चक्की निवासी बलवंत सिंह के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बहुत ही व्यवहार कुशल युवक रहा है, लेकिन उसे जल्दी फेमस होने की ख्वाहिश थी. यही वजह है कि वह इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो बनाकर अपलोड करता था. उसके सोशल मीडिया पोस्ट से भी उसकी मानसिकता का अंदाजा लगाया जा रहा है. पुलिस उसकी ऑनलाइन गतिविधियों की भी जांच कर रही है.
चंदन मिश्रा की हत्या में रहे शामिल
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल रहे हैं. जांच में साक्ष्य सामने आने के बाद उनके खिलाफ इश्तिहार की कार्रवाई की गई है. समर्पण नहीं करने पर अब कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें