हेमंत शर्मा रायपुर. राजधानी के पुलिस लाइन में बनाए गए पुलिस पब्लिक स्कूल आगामी सत्र से शुरू हो जाएगा.स्कूल लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. इसमें पुलिस परिवार के बच्चे समेत आम लोगों के बच्चे प्रवेश ले सकेंगे. पहली से आठवीं तक स्कूल का संचालन किया जाएगा. स्कूल में प्रतीक्षालय, मीटिंग हॉल, सेमिनार हॉल, प्रयोगशाला जैसी सभी सुविधाएं होंगी.

बता दें आठ साल पहले पुलिस मुख्यालय की तरफ से पुलिस पब्लिक स्कूल की महत्वाकांक्षी योजना बनाई गई. इसी योजना के तहत पुलिस लाइन परिसर में छह करोड़ की लागत से स्कूल भवन का निर्माण किया गया. पीपीपी मॉडल पर स्कूल संचालित करने के लिए कमेटी बनाई गई, लेकिन कई सालों बाद निर्णय लिया जा सका.

स्कूल भवन बनने के बाद छह साल तक ताला लटका रहा. हालात यह हैं कि कई कमरों में निर्माण क्षतिग्रस्त हो गए. अब डीएवी से अनुबंध के बाद भवन को रीनोवेट किया जा रहा है. कुछ कमरों की मरम्मत चल रही है.जानाकरी के मुताबिक यहां सीबीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. प्रवेश लेने के लिए बच्चों के करीब 400 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं. पात्रता के आधार पर बच्चों का एडमिशन किया जाएगा.

पुलिस लाइन आरआई चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि…

डीजीपी डीएम अवस्थी का एक ही उद्देश्य है कि पुलिस परिवार के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल सके. इसी तारतम्य में पुलिस स्कूल भवन का निर्माण 5 साल पहले शुरू हो चुका था लेकिन कुछ कारणवश संचालन नही हो पा रहा था.डीजीपी  द्वारा फिर आदेश दिया गया कि जल्द इसका जीर्णोद्धार कराकर इसमे जो सुविधाएं है चालू किया जाए उसी आदेश के परिपालन से जीर्णोद्धार कार्य कराया गया.

अब दाखिले के लिए फार्म अभिभावकों को प्रदान किये जा रहे है अभी तक दाखिले के लिए 400 से ज्यादा आवेदन लिए चुके है.इसी शैक्षणिक में सत्र स्कूल शुरू किए जाने की योजना है.इसमें पुलिस और पब्लिक दोनों के बच्चो को बराबर रूप से भागीदारी दी जाएगी.आधी सीट पुलिस के लिए होंगी और आधी सीटे पब्लिक के लिए होंगी.डीएवी इसको संचालित कर रहा है और डीएवी का पाठ्यक्रम पूरे भारत में सीबीएसई ही है और यही पाठ्यक्रम यहां लागू होगा.