शिवम मिश्रा. रायपुर. गोंदवारा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास धोरमनाथ इंडस्ट्रीज में एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर दबिश दी गई है. इस फर्म पर आरोप है कि वे प्लास्टो कंपनी की नकली पानी की टंकी बनाकर मार्केट में सप्लाई कर रहे है.
इस पूरे मामले की शिकायत प्लास्टो कंपनी के विजिलेंस टीम ने पुलिस से की थी. जानकारी के मुताबिक कंपनी और लोकल डिस्ट्रीब्यूटर पिछले 10 दिनों से इसकी रेकी कर रहे थे, जिसके बाद पूरी जानकारी एकत्र कर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है.
वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पहुंच गई है और धोरमनाथ इंडस्ट्रीज पर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान धोरमनाथ इंडस्ट्रीज का संचालक वहां ताला लगाकर गायब बताया जा रहा है.
प्रारंभिक जांच में ये चला है कि फर्म के मालिक पंकज पटेल प्लास्टो कंपनी की टंकी में 4 अलग-अलग कंपनी के नाम से मार्का लगाकर उसे मार्केट में बेचते थे. इसमें वे श्री सागर, श्री मेट्रो, श्री प्लास्ट और श्री प्लास्टो कंपनी के मार्का का इस्तेमाल करते थे. पुलिस के मुताबिक ये पूरी कार्रवाई कोर्ट के एक आदेश के बाद की गई है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक