शिवम मिश्रा, रायपुर। नशीली दवाओं के खिलाफ राजधानी पुलिस ने मंगलवार को दो मेडिकल स्टोर में छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के दुकान से लगभग 500 बोतल कफ सिरफ जब्त कर लिया है. मेडिकल स्टोर्स कोतवाली और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में संचालित है.

कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल ने बताया कि पिछले बार कार्रवाई की गई थी, जिसमें करीब 50 पेटी कोडीन युक्त सिरप पाया गया था. जिसके बाद रायपुर में सिरप बिकना बंद हो गया था. मंगलवार को फिर एक युवक को सिरप पीते हुए देखा फिर उसके निशानदेही पर दो मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई. मेडिकल स्टोर सिद्धार्थ चौक टिकरापारा जाने पर पूछताछ किए जाने पर उसने दूसरे मेडिकल स्टोर का नाम भी बताया.

दूसरे मेडिकल स्टोर का नाम साईं मेडिकल एजेंसी है जो कि लाखे नगर में है. हमें लगभग 500 बोतल सिरप मिली, लेकिन पहले जो कोडीन युक्त होता था वह अब नहीं था. इसलिए मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को हिरासत में नहीं लिया गया है. लेकिन लोग इसे नशा के रूप में इस्तेमाल करते थे, इसलिए माल को जब्त कर लिया गया है और ड्रग डिपार्टमेंट से जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.