चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। पुलिस ने आज कबाड़ी कारोबारियों के ताबातोड़ छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य हामिद खोखर के यहाँ भी हुई. कुल 14 कबाड़ी कारोबारियों के छापा मारकर पुलिस 32 लाख से अधिक के माल जब्त किए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर एएसपी रोहित झा ने टीम बनाकर शहर के 14 कबाड़ी कारोबारियों के दबिश दी. इसमें कांग्रेस पार्षद खोखर के यहाँ जब पुलिस ने छापा मारा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस को खोकर के गोदाम से बड़ी संख्या में घरेलु सिलेंडर मिले. पुलिस ने सभी सिलेंडरों को जब्त कर लिया है.

इसके साथ पुलिस दुर्ग के साथ-साथ भिलाई और चरौदा में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर लाखों माल जब्त किया है. वहीं इस मामले पुलिस ने एक कबाड़ी को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने जब्त समानों को लेकर जाँच और पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस नेता के छापा पड़ने के पुलिस के पास सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों के फोन भी आने शुरू हो गए हैं.

फिलहाल दुर्ग पुलिस ने की जांच जारी है. पुलिस को आशंका बड़ी संख्या में चोरी के समानों को कबाड़ी कारोबारियों के यहाँ खफाया गया है. जाँच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

वही सत्ता से जुड़े रसूखदार कबाडी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बहरहाल पुलिस ने कबाड़ियों पर धारा चोरी का समान होने के संदेह में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी कर दी है।