सुशील खरे, रतलाम। जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर आलोट के क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना व बढ़ते आपराधिक गतिविधियों के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में राजस्थान के कंजर डेरों में दबिश दी। इस संयुक्त कार्रवाई में एमपी व राजस्थान की झालावाड़ पुलिस शामिल थी। हर बार की तरह इस पर भी कंजरों के डेरे पर पुलिस आने की सूचना उनको पहले मिल गई और पुलिस के हाथ खाली रही।

दरअसल जिले के आलोट क्षेत्र में कंजर लगातार चोरी व लूट की वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गईं है। गिरोह राजस्थान से आकर एमपी में चोरी की वारदात करता है। क्षेत्र के अरनिया, टोकड़ा के कंजर कई अपराधों में शामिल है। इन गांवों के कई कंजर स्थानीय वारंटी है। पुलिस टीम ने जब कंजर डेरों में दबिश दी तो मौके से तीनों गांव के कंजर फरार हो गये। यहां तक की कोई महिला घर पर नहीं मिली। गांव में पुलिस को छोटे छोटे बच्चे मिले। पुलिस ने उनसे बातचीत में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। एसडीओपी साबेरा अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी और अपराध को देखते हुए दबिश दी गई। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus