कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मप्र के मुरैना के एक आश्रम से संदिग्ध रूप से गायब हुई 3 नाबालिग लड़कियों को मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस ग्वालियर में तलाश रही है. इसी बीच मुरैना पुलिस शहर के रेड लाइट एरिया बदनापुरा में पुरानी छावनी थाना पुलिस के साथ दबिश देने पहुंची. करीब 25 पुलिसकर्मियों की टीम ने बदनापुर बस्ती के हर एक घर को खंगाला, लेकिन तीनों लड़कियां उन्हें नहीं मिली. बदनापुरा में तीनों लड़कियों को बेचे जाने की सूचना मुरैना की कोतवाली पुलिस को मिली थी. पुलिस इस एरिया पर अपनी नजर बनाई हुई है.

ग्वालियर के पड़ोसी जिले मुरैना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित ज्ञानेश्वरी आश्रम से 3 नाबालिग लड़कियां अचानक गायब हो गईं. लड़कियों के गायब होने का पता चलते ही आश्रम प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ASI के घर हुई चोरी का खुलासा: 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी वारदात

मुरैना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि इन तीनों लड़कियों को ग्वालियर के बदनापुरा में बेचा गया है. बदनापुरा की लोकेशन आते ही मुरैना पुलिस अलर्ट हो गई और मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस की एक टीम ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना पुलिस फोर्स के साथ मिलकर बदनापुरा गांव पहुंची.

पुलिस ने जैसे ही गांव के एन्ट्री गेट पर कदम रखा, तो विरोध का सामना करना पड़ा. क्योंकि बदनापुरा हमेशा से कम उम्र की लड़कियों की खरीद फरोख्त के लिए बदनाम रहा हैं. लेकिन बाद में 25 पुलिसकर्मियों ने हर एक घर की छानबीन की. पुलिस को तीनों लड़कियां नहीं मिली.

भोपाल में खाट पर ‘सिस्टम’: बारिश के बीच प्रसूता को खाट पर लिटाकर उफनते नाले को कराया पार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

गौरतलब है कि 19 से 21 साल की यह तीनों लड़कियां मुरैना पुलिस को 2021 में रेलवे स्टेशन रोड पर चाइल्ड लाइन को मिली थी और बदनापुरा में वेश्यावृत्ति का कराने का खुलासा हुआ था. खुलासे के बाद पुलिस ने इन तीनों को आश्रम में भेज दिया था. फिलहाल पुलिस इस इलाके में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाई हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus