भोपाल. पुलिस ने रविवार रात में शहर के एक दर्जन हुक्काबार पर छापेमारी कर यहां से 12 लड़कियों और 20 लड़कों को पकड़ा है. कुछ हुक्काबार में लड़के-लड़कियों को शराब भी पिलाई जा रही थी.
छापे की कार्रवाई होते ही हुक्काबारों में अफरा तफरी मच गई.
सबसे ज्यादा अवैध हुक्काबार एमपी नगर में मिले. पुलिस के हुक्काबार संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिन 12 लड़कियों और 20 लड़कों को हुक्का और शराब पीते पकड़ा गया, उनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में हुक्का, फ्लेवर और शराब बरामद की गई है.