राजनांदगांव। अवैध शराब के खिलाफ औंधी पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी में एक नाबालिग है. वहीं मौके से एक  आरोपी फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

मुखबिर से सूचना मिलने पर मंगलवार को अवैध शराब पर छापेमार कार्रवाई की गई. मौके पर पुलिस ने आरोपी मनुतोष मंडल (22) कांकेर निवासी, जयराम दुग्गा (21) राजनांदगांव निवासी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य आरोपी फरार हो गया.

गीत साना के द्वारा अवैध शराब परिवहन करते ग्राम मेढाखुर्द में 20 पेटी व जयराम दुग्गा के घर में 58 पेटी को डंप करने के समय पकड़ा गया. इस तरह से कुल 78 पेटी 3900 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की शराब कीमत 5 लाख 7 हजार रुपए जब्त किया गया. वहीं मौके पर एक बोलेरा भी जब्त किया गया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं मुख्य आरोपी संजीत साना उर्फ लंबु फरार है. जिसकी तलाश जारी है.