दुर्ग. विवाह समारोह में गहना चोरी की सूचना पर डायल 112 की टीम ने तत्काल छानबीन कर सोने-चांदी के जेवरात को वापस दिलाया. इसके चलते पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने डायल 112 की टीम को पुरस्कृत किया. इधर गहना वापस मिलने पर वधु पक्ष ने दुर्ग पुलिस को धन्यवाद दिया.


बुधवार को डायल 112 को सूचना मिली कि आशीर्वाद भवन में चल रहे शादी समारोह से दुल्हन का गहना चोरी हो गया है. सूचना पर तत्काल डायल 112 की टीम तथा मोहन नगर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी आशीर्वाद भवन पहुंची. पूछताछ पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोने चांदी के जेवरात को जिस जगह पर रखा गया था, वहां से हटा लिया है. तलाशी के दौरान एक कमरे में दुल्हन का चोरी किया किए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया, जिसे परिजनों को सुपुर्द किया गया. जेवरात की कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है.

इसे भी देखे- GF ने प्यार के बदले एड्स दिया: शख्स ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मार डाला, बैग में लाश भरकर जानिए कहां लगाया था ठिकाने


एसपी ने इनका किया सम्मान
इस कार्रवाई में पेट्रोलिंग के सहायक उप निरीक्षक अशोक साहू, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक नवीन यादव, डायल 112 में तैनात आरक्षक भूषण जोशी, महिला स्वयंसेविका यामिनी देवांगन व डायल 112 के चालक का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव ने उक्त कर्मचारियों को त्वरित रिस्पॉन्स व घटना को रोकने के लिए पुरस्कृत किया.