चंडीगढ़। जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिनकी 29 मई को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी गई थी, उस मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस पंजाब लेकर पहुंची है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली थी. अन्य केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस पंजाब के मानसा जिला लेकर पहुंची. तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को पटियाला हाउस कोर्ट की इजाजत के बाद पंजाब पुलिस ने पहले कस्टडी में ले लिया था, जिसके बाद कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया. इसके बाद लॉरेंस को बुलेटप्रूफ गाड़ी में पंजाब के मानसा लाया गया.

ये भी पढ़ें: ‘एहदा उथुगा जवानी च जनता मिठिये’: क्या सिद्धू मूसेवाला को हो गया था अपनी मौत का पूर्वाभास, द लास्ट राइड के बोलों ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस

पंजाब पुलिस मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस से करेगी पूछताछ

अब पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से मूसेवाला मर्डर केस में पूछताछ करेगी. पंजाब पुलिस बुलेटप्रूफ गाड़ियों और 50 अफसरों की कड़ी सुरक्षा में लॉरेंस को पंजाब लेकर आई है. वहीं पूरे रास्ते की वीडियोग्राफी भी कराई गई. इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपने एनकाउंटर के डर से पंजाब नहीं आना चाहता था. उसने इस मामले में NIA कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, हालांकि वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली. इधर लॉरेंस को लेकर निकलने से पहले पंजाब पुलिस ने कहा कि उसकी सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. गाड़ियों में कैमरे लगे हैं और पुलिसकर्मियों के पास आधुनिक हथियार हैं.

सिद्धू मूसेवाला

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया

पंजाब लाए गैंगस्टर लॉरेंस को मानसा कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया है. लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली से निकली. इसके बाद पानीपत, सोनीपत और करनाल के रास्ते सुबह साढ़े 3 बजे मानसा पहुंची. पुलिस ने सुबह 4 बजे उसका मेडिकल चेकअप कराया. सुबह साढ़े 4 बजे ही कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसका रिमांड ले लिया. उसे पूछताछ के लिए पहले मोहाली के खरड़ स्थित CIA स्टाफ ऑफिस लाया गया. यहां करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद लॉरेंस को गुप्त जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) उससे पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, गोल्डी बराड़ के इशारे पर करते थे काम

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा 424 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई थी. मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी. मूसेवाला हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल कह चुकी है कि लॉरेंस ने ही इसकी साजिश रची थी, जिसे कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के भतीजे सचिन थापन ने अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक अपने करीबी अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के मोहाली में कत्ल से लॉरेंस नाराज था. इसके बाद उसने दूसरे गैंगस्टर्स के सामने तिहाड़ जेल में कसम तक खाई थी कि वह मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ेगा.