दंतेवाड़ा। फोर्स की मुस्तैदी से नकसलियों के नापाक इरादे एक बार फिर नाकामयाब हो गए. दरअसल कटेकल्याण थाना अंतर्गत कटेकल्याण से मारजूम मार्ग पर नक्सलियों ने दिन दहाड़े ही सड़क को बीच से खोदना शुरु कर दिया था. लेकिन जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी तत्काल पर्चेली की तरफ रवाना हो गई.
पुलिस पार्टी जैसे ही कटेकल्याण से पर्चेली मार्ग की तरफ घुसी। रास्ते मे लगे नक्सलियों के संतरियों ने सड़क खोद रहे साथियो को चौकन्ना करने के लिए फटाखे फोड़ने शुरु कर दिया। पुलिस पार्टी को रोकने के लिए नक्सलियों ने रास्ते मे बिजली के पोल भी डाल रखे थे. पोल को हटाते हुये जब तक फोर्स पहुँची। नक्सली सड़क खोदने के समान रापा, तगाड़ी, गैती,सब्बल, छोड़कर जंगलो में भाग गये। छोड़े हुए समान में नक्सलियों ने लकड़ी का बेलचा भी बना रखा था.
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी पुलिस पार्टी के अचानक धावा से घबराये नक्सली अपने ही स्पाईक होल में जा फसे। और जिसमें एक नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी का पैर बुरी तरह इंजर्ड हो गया। जिसके इलाज के नक्सली कहि सुरक्षित ठिकाने में ले जाने की फिराक में भी है।