आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर में चुनावी तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में निर्विध्न चुनाव संपन्न कराने के लिए जुटी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सोमवार को भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की हिरासत में ले लिया है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्तैद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर दो वाहनों को रोककर जांच की, जिसमें डेटोनेटर, कोरडेक्स वायर समेत फ्यूज बरामद किए गए. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से तीन आरोपी ओडिसा के नवरंगपुर तो एक आरोपी जगदलपुर का रहना वाला बताया गया है. बताया गया कि यह विस्फोटक सामग्री चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के लिए माओवादियों तक पहुंचाई जानी थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने पकड़ा लिया.
चुनाव के मद्देनजर माओवादियों की सक्रिय बढ़ी हुई है, ऐसे में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जिले में पुलिस पूरी सतर्कता के साथ चौकसी में जुटी हुई है. सोमवार को बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के साथ ही पुलिस ने नगर के चौक-चौराहों में अपनी चौकसी और तेज कर दी है. वहीं ओडिसा की ओर से आने वाले वाहनों पर पूरी जांच करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है.