पटना । जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर तीन मोहनी के झाड़ी से पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को बरामद किया है। इधर सड़क किनारे झाड़ी में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिहटा के राघोपुर मूसहरी निवासी चितरंजन मांझी के रूप में बताया जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम गया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी पटना FSL टीम को दिया है।जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

बिना बताए घर से वह गायब थे

इधर शव मिलने के बाद मृतक के छोटे भाई निरंजन मांझी ने बताया की 2 दिन पहले यानी 29 अप्रैल की रात को बिना बताए भैया चितरंजन मांझी गए हुए थे। काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिले। आज सुबह में जब हम एक गांव के तिलक में गए हुए थे तब परिवार के सदस्य के द्वारा पता चला कि उनका शव राघोपुर तीन मुहानि के झाड़ी में है हम सभी लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हालांकि मौत कैसे हुई है यह अभी तक स्पष्ट है नहीं हो सका है। बिना बताए घर से वह गायब थे।

घटना की जानकारी पटना FSL टीम को दिया

इधर घटना को लेकर बिहटा थानध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि शुभम में ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि राघोपुर तीन मोहनी के झाड़ी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी पटना FSL टीम को दिया गया।

मौत कब और कैसे हुई ?

इसके बाद जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि मौत कब और कैसे हुई है यह अभी तक स्पष्ट है नहीं हो सका है रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा की मौत कब और कैसे हुई है फिलहाल घटना को लेकर मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में लिखित शिकायत की गई है आगे कानून कारवाई की जारही है।