नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी पर स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की रिपोर्ट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. राजस्थान पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया है.

पायल रोहतगी ने अपने ट्विटर हैंडल पायल रोहतगी एण्ड टीम – भगवान राम भक्त ने कुछ सप्ताह पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू के व्यक्तिगत जीवन को लेकर कई ट्वीट करने के साथ वीडियो पोस्ट किए थे. पायल ने ट्वीट में मोतीलाल नेहरू पर पांच पत्नी रखने का आरोप लगाया था. पायल ने यह आरोप जवाहर लाल नेहरू के निजी सचिव एमओ मथाई की जीवनी को उद्धृत करते हुए लगाए थे.

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1169885894347649026?s=20