रायपुर। IP क्लब में हुए 7 और 13 नवंबर को हुए लड़ाई-झगड़े और विवाद के साथ वीडियो की जांच के बाद मंदिरहसौद पुलिस ने दो अपराध पंजीबद्ध किए हैं. इनमें शोएब ढेबर, आफ़ताब क़ुरैशी, मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज के अलावा दिलीप मिश्रा के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है.

IP क्लब मैनेजर द्वारा 7 नवंबर की रात क्लब में कुछ लड़कों के साथ मारपीट, गालीगलौज करने के संबंध में शोएब डेबर, आफ़ताब क़ुरैशी, मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज के खिलाफ 497/21 धारा 294, 506, 323 IPC के तहत और 13 नवंबर की रात क्लब में अवैधानिक तरीक़े से पिस्टल से हवाई फ़ायर करने पर 498/21 धारा 25, 27 Arms Act के तहत दिलीप मिश्रा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मामले में पुलिस की विवेचना जारी है.