अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। जिला पंचायत की सभापति के पति के ऊपर जनपद पंचायत सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ के साथ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। सीईओ ने आरोपी के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

आरोपी का नाम प्राण लहरे हैं जो कि पेशे से एक शिक्षक है और शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुर में पदस्थ है। आरोप है कि प्राण लहरे ने बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ को अपनी पत्नी और जिला पंचायत सभापति कविता लहरे की धौंस दिखते हुये रोजगार सहायक निर्मला बतावले की ट्रांसफर करने के लिए कहा। लेकिन सीईओ ने ट्रांसफर करने से इंकार कर दिया।

सीईओ का कहना है कि उसके द्वारा इंकार किये जाने पर प्राण लहरे ने कहा कि आप विधायक का काम करते हो हमारे काम नही करते हो। हम विधायक के भाई को हराकर अपनी पत्नी को जिला पंचायत सदस्य बनाए हैं, यह हमारे मान सम्मान की बात है। बाद में आरोपी ने फोन पर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।

घटना के बाद सीईओ ने बिलाईगढ़ थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने जिला पंचायत सभापति के पति द्वारा की गई गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का एक ऑडियो अपनी शिकायत के साथ थाना में जमा कराया है। मामले में बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।