Kanpur News. डॉक्टर से मारपीट के आरोपों से घिरे करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया के करौली आश्रम पर बुधवार को पुलिस की एक टीम पहुंची और खाली हाथ लौट गई. इस पर करौली बाबा संतोष ने कहा कि पुलिस आई थी, वह उनका काम है और जांच करके चली गई.

बता दें कि डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के मामले में FIR के बाद संतोष भदौरिया उर्फ करौली सरकार पर साल 1992 से 95 के बीच हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे. वहीं अब दोबारा विवादों में आने पर करौली सरकार बाबा ने पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया है. ऐसी कोई घटना आश्रम में हुई ही नहीं है. बता दें कि करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया तंत्र-मंत्र के साथ लोगों का इलाज करने का दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहूं तो रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकता हूं, दोनों देश के प्रतिनिधियों की स्मृतियों को मिटाकर आपसी बैर दूर करके युद्ध रुकवाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – करौली बाबा के दरबार के इस Video से सच्चाई आई सामने, गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची आश्रम

बता दें कि करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर उनके ही भक्त ने अपने साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया है. बाबा संतोष सिंह भदौरिया के भक्त सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि कि वह यूट्यूब में करौली बाबा के बाबा संतोष के वीडियो बहुत देखते थे, उनसे प्रभावित होकर मैं अपने पिता और पत्नी के साथ नोएडा से उनके आश्रम में गया था. डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, ‘मैंने बाबा से कहा कि बाबा मैं परेशान रहता हूं तो उन्होंने माइक से फूंक कर कहा नमः शिवाय.. दो बार उन्होंने ऐसा कहा लेकिन मैंने कहा कि बाबा मुझे इससे कोई फायदा नहीं हुआ तो इससे वह नाराज हो गए, इसके बाद उन्होंने अपने बाउंसर उसे मुझे एक कमरे में भिजवा कर जमकर मारपीट करवाई.’

इसे भी पढ़ें – Video : करौली बाबा को वकील ने दिया खुला चैलेंच, कहा- मेरे बीमार बच्चों को ठीक करके दिखाएं, दे दूंगा पूरी संपत्ति…

भक्त ने जैसे ही बाबा पर बाउंसरों से पिटाई का आरोप लगाया तो बाबा संतोष सिंह भदौरिया सफाई देने लगे और इसे विरोधियों की साजिश बताने लगे, लेकिन बाबा संतोष सिंह भदौरिया की सफाई की पोल एक वीडियो ने खोल ने दी. इस वीडियो के सामने आते ही बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर भक्त की पिटाई कराने का आरोप सच लगने लगा है. इस वीडियो में बाबा के बाउंसर डॉक्टर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक