चन्द्रकांत देवांगन दुर्ग । नवरात्रि के दिनों में देवी दर्शन करने आई महिलाओँ के गले से चैन और मंगलसूत्र उड़ाने वाली एक महिला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दुर्ग कोतवाली पुलिस ने शहर के चण्डी मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर से महिलाओं के पहने हुये सोने की चैन और मंगल सूत्र चुराने की वारदात को अंजाम देने वाली चार महिलाओं को पकड़ा है. ये महिलाएं कलमना नागपुर(महाराष्ट्र) की रहने वाली बताई जा रही हैं. गिरोह के पुरुष सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही हैं.

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपियो के हुलिया , सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर इनकी पहचान कर तत्परता से शहर में और वारदातो को अंजाम देने के लिये घूम रही चारों महिलाओं को पकड़ लिया हैं. इनके पकडे जाने के तुरंत इनके बताये अनुसार रेल्वे स्टेशन के पास डेरे को चेक किया गया. लेकिन गिरोह के पुरूष सदस्य भाग निकले.

बता दें कि लगातार नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर में ही महिलाओं के गले से सोने के आभूषणों की चोरी की शिकायतें आ रही थी. दिनांक 03.10.2019 को प्रार्थिया सवित्री नामदेव उम्र 70  वर्ष निवासी चण्डी मंदिर वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रात्रि दस बजे मंदिर दर्शन के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गले में पहने सोने के ढाई तोले का हार चोरी कर लिया गया हैं. उसी प्रकार दिनांक 04.10.2019 को प्रार्थिया सावित्री देवी साहू उम्र 69 वर्ष निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग के द्वारा यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रात्रि करीब 8 बजे करीब वह चण्डी मंदिर में दर्शन करने गई थी उसी दौरान उसके गले में पहना हुआ पांच तोले का हार चोरी हो गया.

इस दोनों घटनाओं को पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय के ने गंभीरता से लेते हुए अपराधिक गिरोह पर तुरंत शिकंजा कसने के निर्देश जारी किये गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग रोहित झा, और नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला, के मागदर्शन में लगातार पैदल यात्रियों की सुरक्षा एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मंदिरो में दर्शनार्थियो की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त व्यवस्था लगाई गई थी. महिला गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है जिससे पूछताछ जारी है.

देखिए वीडियो…