Punjab News. ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. इसे लेकर पंजाब में पुलिस हाई अलर्ट पर है. एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अगल-अलग जिलों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पटियाला में पुलिस द्वारा एसपी सिटी सरफराज आलम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरु हुआ और शहर के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजरा. इस दौरान आईजी सुखविदर सिंह छीना और एसएसपी वरुण शर्मा भी शामिल हुए और शहर में कानून व्यवस्था का जायजा लिया. शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस का पहरा है. कुछ जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात हैं.

बता दें कि खालिस्तान समर्थित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह इस वक्त फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. इसके लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक करीब 100 लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है. वहीं प्रदेश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राज्य के कई जगहों पर पुलिस ने नाके लगाए हैं. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यहां तक की ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में स्थित घर के बाहर पुलिस तैनात है. इसके साथ पंजाब में सोमवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं भी बंद कर दी गई है.

इस वजह से पुलिस अलर्ट

दरअसल, अजनाला थाने पर अपने साथियों के साथ हमला करने को लेकर शनिवार को पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अब तक करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस घटना में अमृतपाल भी शामिल था. शनिवार को ये खबर भी सामने आई थी कि अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन पुलिस के मुताबिक वह अब भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. इन सब कारणों के चलते पंजाब के कई शहरों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.