मनोज यादव, कोरबा. जिले में अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस विभाग तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन इसके बाद भी अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर मासूम के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हत्यारे ने मासूम का गल रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला उजागर होने के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
मासूम शिव चौहान की हत्या के बाद से उसकी मां लापता है. अब महिला को तलाशने के लिए पुलिस की टीम जुट गई है. महिला के घर के बाहर और जंगल में उसे तलाशा जा रहा है. गांव, आसपास और महिला के परिजनों के घर पर भी पुलिस तलाी ले रही है. वहीं एक टीम को बाहर भी भेजा गया है. इसके अलावा जिले के थाना-चौकियों में भी महिला के लापता होने की जानकारी दी गई है और उसकी खोजबीन करने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, खरमोर में रहने वाला गंगाराम नाम का ग्रामीण अपने परिजनों के साथ सागौन बाड़ी में लकड़ी इकट्ठा करने गया था. जहां उसकी नजर सूखे पत्ते से ढके करीब ढाई से तीन साल के मासूम की लाश पर पड़ी. वह परिजनों के साथ भाग कर घर आ गया. उसने घटना की जानकारी बस्ती के लोगों को दी. जिसके बाद मामले की जानकारी एसपी सिद्धार्थ तिवारी को दी गई. सूचना मिलते ही एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की पहचान निकालने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण बच्चे को नहीं पहचान सके. जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि किसी अनजान व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें