मनोज अम्बस्थ,पत्थलगांव. पुलिस ने चुनावी चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 10 लाख रुपए बरामद किया है. ट्रक अंबिकापुर से कोयला भरकर तमनार की ओर जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ट्रक को बीटीआई चौक के पास रोककर तलाशी ली. तलाशी में ट्रक के केबिन के रैक में रखे एक डिब्बे से पुलिस ने ये रूपए बरामद किए. पुलिस की सूचना पर स्थैतिक दल भी मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई पूरी की. ट्रक को रूपए समेत जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर 50 हजार रुपए से अधिक की राशि नगद रूप में ले जाना प्रतिबंधित है. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी दल बनाया गया है जो अलग-अलग रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर नजर रखता है. एसडीओपी अभिषेक झा ने बताया कि सोमवार की रात थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव को मुखबिर के माध्यम से सीतापुर की ओर से पत्थलगांव की ओर आ रहे ट्रक कं. सीजी 13 वाई 7336 में बड़ी राशि होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई. थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव के मार्गदर्शन में एसआई साहू, एएसआई जीवनाथ गिरी समेत पुलिस दल बीटीआई चौक पर तैनात कर दिया गया.

पुलिस दल द्वारा यहां ट्रक के पहुंचते ही रोक लिया गया, इसमें कोयला लदा हुआ था. पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम फिरोज खान बताया जो कि अंबिकापुर का रहने वाला है. वह अंबिकापुर से कोयला लेकर तमनार जा रहा था. पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में ट्रक के केबिन के अंदर एक रैक में रखे गत्ते के डिब्बे में रूपए रखे हुए पाए गए. जांच के दौरान पांच-पांच सौ के 10 लाख रुपए बरामद किए गए.

ड्राइवर ने बताया कि ट्रक मालिक ने उसे यह पैसे दिए है. ट्रक अंबिकापुर निवासी राजेश अग्रवाल की बताई जा रही है. चालक के मुताबिक राजेश ने गत्ते के डिब्बे में रखे हुए रूपए उसे दिए और तमनार में इसे लेने के लिए आने वाले व्यक्ति को देने को कहा था. डिब्बे में कितनी रकम थी इसके बारे में कोई जानकारी होने से उसने इंकार किया है. पुलिस ने ट्रक औऱ पैसे जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.