सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धरना स्थल पर जाने से रोक दिया है. सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुरानी जेल पहुंचा दिया है. जेल में भी आशा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें ः भगवान पड़े बीमार, 15 दिन आयसोलेशन में रहेंगे जगन्नाथ, फिर देंगे दर्शन

बता दें कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताएं सड़कों पर बैठ गई हैं. सभी राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल के पास रोड पर बैठकर धरना दे रही हैं. जहां आशा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व महापौर विभा पटेल मिलने पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में सरपंच का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, मारपीट कर जबरन गाड़ी में लेकर हुए फरार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों और नर्सों के बाद अब आशा उषा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं. 1250 के पास सैकड़ों की संख्या में आशा उषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आशा उषा कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाने, नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर पिछले 20 दिन से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं. सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे सड़कों पर इसी तरह डटे रहेंगी.

इसे भी पढ़ें ः आशा उषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी, 20 दिन बाद भी हाथ खाली, ये है मांगें

ये हैं उनकी मांगे