कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस इन दिनों अपने कारनामे को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस दौरान कभी चेकिंग के नाम पर महिला कर सिर फोड़ देना तो कभी मासूमों पर जुल्म करना, ऐसे ही एक मामले के चलते पुलिस एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां रविवार को पुलिस ने बेवजह एक युवक को थप्पड़ मार दिया. युवक अपने पिता की दवाई लेने जा रहा था, महिला थाना प्रभारी बताने के बावजूज चालानी कार्रवाई नाम पर युवक को थप्पड़ जड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : वीडियो: सफेद कौआ आपने देखा क्या ! नहीं… तो हम आपको दिखाते हैं, एमपी में यहां दिखाई दिया
पूरी घटना जिले के अहिंसा चौक की है, लेकिन इस अहिंसा के चौक पर एक युवक बिना गलती के महिला थाना प्रभारी के हिंसा का शिकार हो गया. दरअसल यहां कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर विजय नगर थाना प्रभारी सोमा मलिक अहिंसा चौक पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान युवक अपने कैंसर पीड़ित पिता की दवाई लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था, तभी थाना प्रभारी ने उसे रोक लिया. जिसके बाद उसने बाहर निकलने का कारण बताया और फिर क्या महिला थाना प्रभारी ने उसे चाटा जड़ दिया, जिससे नाराज होकर गुस्से में युवक सड़क पर ही बैठ गया.
जानकारी के मुताबिक युवक का कहना है कि यदि उसकी गलती है तो उसका चालान काटा जाना चाहिए ृ, न कि उसके साथ मारपीट की जानी चाहिए. अब पुलिस की इस हरकत से युवक अपने अपमान का हिसाब मांग रहा है. वहीं युवक महिला थाना प्रभारी से कहा कि आपका गलती है, आपको माफी मांगनी पड़ेगी.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक