शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के आमानाका ओवरब्रिज के नीचे मिली महिला की सिर कुचली लाश की गुत्थी पुलिस ने घंटों में सुलझा ली. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने नशे के लिए पैसे नहीं देने पर महिला की हत्या करने की बात कबूल की है.
आईपीएस अंकिता शर्मा के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों ही आरोपियों का नशे की हालत में मृत महिला से इनका मामूली विवाद हुआ था, नशे की हालत में आरोपियों ने महिला से विवाद में उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद सुबह ओवर ब्रिज के पास महिला की लाश मिलने की सूचना पुलिस तक आई थी.
शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. जिसमें तीन आरोपी अमजद देवार, कन्हैया देवार और विजय को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में महिला की नृशंस हत्या, पहचान छिपाने के लिए सर को पत्थर से कुचला, दुष्कर्म की आशंका