रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्ताननार में 28-29 दिसम्बर को ट्रेलर चालक के अंधे कत्ल कि गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम लम्बोदर वैष्णव है. गिरफ्तार किया गया आरोपी इतना शातिर था कि उसने हत्या के बाद घटना को हादसे का रुप देने के लिए गाड़ी में आग लगा दी थी.

मामला 28-29 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है. बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठडग़ाबहरा का रहने वाला पेशे से ट्रक-ट्रेलर चालक दीपक बंजारे कोरबा जिले के दीपिका से कोयला लेकर जांजगीर-चांपा के बलोदा स्थित हिन्द कोलवाशरी में डिलीवरी देने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में आरोपी लम्बोदर वैष्णव ने उससे लिफ्ट मांगी. रास्ते में दोनों ने शराब और गांजे का सेवन किया. ज्यादा नशा होने की वजह से दीपक बंजारे गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर सो गया.

आरोपी लम्बोदर वैष्णव ने मौके का फायदा उठाते हुए गाड़ी को चालू किया और कोयला को ईंट भट्टा में बेचने की नीयत से लेकर चल दिया. इसी बीच गाड़ी में सोए हुए ड्राइवर दीपक बंजारे की नींद खुल गई. आरोपी को गाड़ी चलाते देख उसका उससे विवाद हो गया और आरोपी लम्बोदर वैष्णव ने दीपक बंजारे के ऊपर गाड़ी का चक्का खोलने वाले पाने से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ड्राइवर दीपक बंजारे की हत्या करने के बाद आरोपी ने एक ईंट भट्टे में जा कर कोयले को बेच दिया और गाड़ी सूनसान जगह में ले जाकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए गाड़ी के ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगा दी.

मामले की जांच में लगी पुलिस ने फारेंसिक जांच और पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और गाड़ी मालिक का पता लगाकर उससे जानकारी ली. जिसके बाद कड़ी दर कड़ी जांच करते हुए महज 3 से 4 दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.  पुलिस के अनुसार आरोपी लम्बोदर वैष्णव पहले ट्रक-ट्रेलर ड्रायवर था. वह कोयला की गाड़ी लेकर जाता था और उसमें से कोयला चोरी कर बेचा करता था. इसी बीच उसने नौकरी छोड़ दी. अचानक उसे एक ईंट भट्टा से कोयले का आर्डर मिला तो उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया.