हेमंत शर्मा, इन्दौर। इंदौर की बाणगंगा पुलिस को 36 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 आरोपियों और डकैती का लोहा खऱीदने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला 18 फरवरी का है। लवकुश चौराहा के पास सुपर कारिडोर रोड पर बनी पुलिया के नाले मे कंबल में बंधी हुई एक अज्ञात लाश मिली थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। मामले में पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया।

मृतक की शिनाख्त ट्रक ड्रायवर गोलू चौहान के रुप में की गई। मृतक मोयरा सरिया कंपनी पीथमपुर से लोहे का सरिया परिवहन का काम करता था।

पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी की रात 8ः30 बजे मृतक मोयरा सरिया कंपनी से 20 टन लोहे का सरिया लेकर निकला था। आरोपी भोनल उर्फ कुणाल मालवीय ने अपने अन्य चार साथियों कमलेश चौहान, प्रकाश गेहलोत, अन्तरसिंह गेहलोत, सुनील मण्डलोई के साथ मिलकर ड्रायवर गोलू चौहान के साथ मारपीट करते हुए उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कंबल में बांध कर सुपर कॉरिडोर रोड पर स्थित पुलिया के नाले में फेंक दिया और 10 लाख रुपये कीमत का सरिया सहित ट्रक को लूट कर फरार हो गए। आरोपियों ने माल सहित लूटे गए ट्रक को मोहसिन खान नाम के एक शख्स के माध्यम से शाहरुख खान नाम के एक व्यक्ति को आधी कीमत में 5 लाख रुपये में बेच दिया।