Police Solved Hema Murder Mistry: गौर मॉल में काम करने वाली हेमा चौधरी की हत्या (Police Solved Hema Murder Mistry) की गुत्थी बिसरख पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दादरी निवासी पायल भाटी ने सिकंदराबाद निवासी अपने दोस्त अजय ठाकुर के साथ मिलकर हेमा की गला रेत कर हत्या कर दी.
Police Solved Hema Murder Mistry
पायल और अजय ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 12 नवंबर को अजय 5,000 रुपये देने के बहाने पायल को हेमा के घर बुलाता है, जहां वह पायल के खाने में नींद की गोलियां मिला देता है. उसे बेहोश कर देता है. इसी बीच पायल और अजय मिलकर हेमा की हत्या कर देते हैं.
शोरूम में पायल की हेमा से मुलाकात Police Solved Hema Murder Mistry
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हेमा गौर सिटी के एक शोरूम में काम करती थी, जहां पायल और हेमा की मुलाकात हुई थी. हेमा को पैसों की सख्त जरूरत थी, अजय ने 12 नवंबर को उसे पैसे देने के बहाने पायल के घर बुलाया.
जहां पायल ने अपने घर में मौजूद सभी लोगों के खाने में नींद की गोलियां मिला दी और घटना को अंजाम दिया. पायल तब हेमा के चेहरे को गर्म तेल से जला देती है, ताकि वह पहचानी न जा सके और उसके हाथों की नसें काट दी. पायल ने भी अपने कपड़े बदले और कपड़े पहने, ताकि ऐसा लगे कि पायल ने सुसाइड कर लिया है.
गिरफ्तारी के बाद जुर्म कबूला Police Solved Hema Murder Mistry
वारदात को अंजाम देने के बाद पायल और अजय दोनों वहां से भाग गए. घटना के तीन दिन बाद यानी 15 नवंबर को पुलिस ने हेमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की.
अब इस मामले में पुलिस ने हेमा की हत्या के आरोप में अजय और पायल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को पूरी घटना का खुलासा किया, जिसमें पायल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बताया कि उसने साजिश रचने के लिए क्राइम के कई सीरियल देखे थे.
हेमा हत्याकांड की टाइम लाइन Police Solved Hema Murder Mistry
- साल 2020 में पायल और अजय सोशल मीडिया पर दोस्त बने, दोनों में रोजाना बातें होने लगीं.
- पायल के माता-पिता ने मई 2022 में आत्महत्या कर ली थी
- पायल ने 4 लोगों के खिलाफ माता-पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया.
- पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर पायल बदला लेने की योजना बनाती है.
- पायल अजय को मोहरा बनाती है और कहती है कि अगर वह बदला लेने में उसकी मदद करेगा तो वह उससे शादी कर लेगी.
- उसने अजय से कहा कि अगर वह उसका बदला लेने में उसकी मदद करेगा तो वह उससे शादी कर लेगी.
- पायल की योजना के तहत अजय ने उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, अब दोनों पायल के कद की लड़की की तलाश करने लगे.
- नवंबर 2022 के पहले हफ्ते में पायल की मुलाकात अजय की दोस्त हेमा से होती है जो बिल्कुल पायल के कद की है.
- हेमा नोएडा एक्सटेंशन के गौर मॉल में एक शोरूम में काम करती हैं. पायल और अजय हेमा के लिए योजना बनाते हैं.
- 12 नवंबर 2022 को पायल के घर वाले हेमा को मार देते हैं. उसकी पहचान मिटा देते हैं और पायल और अजय पायल के कपड़े पहनकर भाग जाते हैं.
- पहचान मिटाने के लिए हेमा के चेहरे पर गर्म तेल डाला जाता है और सुसाइड नोट भी लिखा जाता है.
- 27 नवंबर 2022 को अजय और पायल की शादी ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में हुई.
- 2 दिसंबर 2022 को बिसरख पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सारा राज खोल दिया.
सुसाइड नोट पढ़कर तेरहवीं Police Solved Hema Murder Mistry
परिजनों ने शव के पास पड़ा सुसाइड नोट देखा तो पूरे गांव में मातम पसर गया. सुसाइड नोट में पालय ने लिखा है कि गर्म तेल से मेरा पूरा चेहरा जल गया था. इसलिए समाज में मुझे कोई पसंद नहीं करेगा. इसलिए मैं मरने जा रहा हूं. तिथि के अनुसार शव का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने 21 नवंबर को पायल की तहरीर दी.
कॉल डिटेल से खुलासा Police Solved Hema Murder Mistry
पुलिस के मुताबिक मर्डर मिस्ट्री की तह तक जाने के लिए पायल और अयाज के मोबाइल नंबरों की सीडीआर मिली थी, जिसके बाद पूरी कहानी का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पायल और अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अजय ने 19 नवंबर को ही पायल से शादी कर ली थी। साथ ही अजय पहले से ही 4 बच्चों के पिता हैं.
- RJ Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’
- Odisha Breaking News: ASI के लिए ली रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार… अब विभाग ने की दो जगहों पर छापेमारी
- ED की रडार पर सौरभ शर्मा के रिश्तेदार: इस नामी बिल्डर के घर पड़ा छापा, PRESS लिखी गाड़ी में पहुंचे अधिकारी, सदस्यों से पूछताछ जारी
- डॉ मनमोहन सिंह का MP से रहा खास नाता: प्रधानमंत्री रहते हुए दी थी सौगात, भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में था बड़ा योगदान, कमलनाथ का भी दिया था साथ
- बड़ी खबरः इंदौर युगपुरुष धाम आश्रम की मान्यता रद्द, 10 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने उठाया कदम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक