सुमन शर्मा/कटिहार: जिले के सालमारी थाना क्षेत्र के ताहिरपुर में बीते 26 नवंबर की रात 6 अपराधियों ने महिला गृह स्वामी शगुफ्ता परवीन तथा 3 बच्चों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जबकि मामले का उद्भेदन बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में सालमारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार की टीम ने सफल उद्भेदन कर दिया.
6 अभियुक्तों की शिनाख्त
वहीं, बारसोई एसडीपीओ ने सालमारी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि बीते दिनों डकैती की घटना हुई थी. जिसका सफल उद्भेदन किया गया है. घटना कि जांच करने में 6 अभियुक्तों की शिनाख्त की गई है. जिसमें एक अभियुक्त नीलकंठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
शेष फरार चल रहे 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अभियुक्त के पास से 5 भर चांदी के जेवर सहित लूटी गई रुपए में से लगभग 4650 रुपए बरामदगी हुई है. वहीं, सभी फरार चल रहे शेष अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मेडिकल कॉलेज की जगह का किया मुआयना, बोले- बहुत जल्द होगा शिलान्यास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें