बिलासपुर। पुलिस को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए एक ‘समर्पण अभियान’ प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत्‌ एक ऐसा व्यवस्था निर्मित की जा रही है, जिससे जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के वर्तमान जीवन में रहन-सहन, खान-पान या कानूनी अधिकारों से अवगत कराया जाएगा. पुलिस महानिदेशक की मॉनीटरिंग में इस अभियान की शुरुआत बिलासपुर दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, एवं रायगढ़ में किया जा रहा है.

समर्पण अभियान के अंतर्गत निर्देशों के कियान्वयन बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर जिले में एएसपी (शहर) उमेश कश्यप, एएसपी (ग्रामीण) संजय ध्रुव, सीएसपी आरएन यादव, प्रवीण राय, निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी रशमित कौर, सुनील डेविड, भापुसे गौरव रॉय के साथ शहर के थाना/चौकी से नामांकित अधिकारियों की टीम बनाकर पुलिस लाइन, बिलासागुड़ी में बैठक आहुत की गई.

पुलिस मुख्यालय द्वारा सीनियर सिटीजन हेल्प लाइन नंबर 94791-91536 और टोल फी नंबर 1800-180-1253 तथा 0771-251153 जारी किया गया है, जिससे सीधे संपर्क कर वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याओं की जानकारी दी जा सकते हैं. समय-समय पर मेडिकल केम्प लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण के लिए कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा. बिलासपुर पुलिस द्वारा इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकरियों व कर्मचारियो को पुरस्कृत भी किया जाएगा.