सीतापुर. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को अपराधियों को मार गिराने के एलान के बाद अपराधियों के मन में किस कदर डर बैठा है. इसका नमूना देखना हो तो राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में देखा जा सकता है.

दरअसल योगी सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस पेशेवर अपराधियों को एक के बाद एक ताबड़तोड़ इनकाउंटर में मार गिरा रही है. अब तक प्रदेश में सैकड़ों इनकाउंटर में कई नामी अपराधी मारे जा चुके हैं. कई तो इस कदर डरे हुए हैं कि प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं.

राज्य के सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली में हाल ये है कि अपराधी रोजाना सुबह कोतवाली आकर अपनी हाजिरी लगाते हैं फिर काम पर जाते हैं औऱ शाम को आकर अच्छे बच्चों की तरह फिर से अटेंडेंस देते हैं औऱ अपने घर चले जाते हैं. हाल ये है कि कई अपराधी तो इनकाउंटर न हो जाए इस डर से थाने में आकर ही रात को सोते हैं.

जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि लहरपुर कोतवाली में कई अपराधियों ने अपनी अटेंडेंस लगानी शुरु कर दी है. कुछ तो बकायदा रात में थाने में ही सोते हैं और हमें पुलिस इंवेस्टीगेशन में सहयोग भी दे रहे हैं. ये अपराधी शपथ भी ले रहे हैं कि अब किसी क्राइम में हिस्सा नहीं लेंगे और सामान्य नागरिक की जिंदगी गुजारेंगे.

उत्तर प्रदेश में 1144 इनकाउंटर में पुलिस ने तीन महीने में 34 पेशेवर अपराधियों को मार गिराया है जबकि 2744 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जाहिर है पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त हैं.