सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने फिल्म शूटिंग कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. यहां लिंक रोड नंबर एक चिनार पार्क में फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही थी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें ः योग दिवस पर राजधानी में डेढ़ लाख लोगों को लगेंगे टीके, ऑन स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन
दरअसल राजधानी के लिंक रोड नंबर एक पर चिनार पार्क में गांधी वर्सेस गोडसे फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही थी. जहां मौके पर पहुंची एमपी नगर थाना पुलिस ने लोगों को खदेड़ते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. शूटिंग में अधिकांश लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें ः बदमाशों के बुलंद हौसले : पुलिस कप्तान के बंगले के सामने तहसीलदार से लूट
बता दें कि रविवार को भोपाल में लॉकडाउन रहता है. बावजूद इसके यहा राजकुमार संतोषी की फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही थी. जो चिनार पार्क के पास एक रैली के सीन को फिल्माया जाएगा. लॉकडाउन के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिल्म की शूटिंग रुकवा दी.
इसे भी पढ़ें ः प्रदेश में 21 जून को होगा 10 लाख लोगों का टीकाकरण, सीएम ने कहा- तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन जरुरी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक