हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब एसपी बंगले के सामने ही लूट की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। हाईप्रोफाइल एरिया में हुई वारदात में बदमाशों ने तहसीलदार का मोबाइल लूट लिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के रेसीडेंसी इलाके का है। इस इलाके में पुलिस विभाग के कप्तान सहित कई आला अधिकारी भी रहते हैं। हत्या-आत्महत्या के मामले में पंचनामा बनाने जा रहे तहसीलदार को एसपी युसुफ कुरैशी के बंगले के बाहर बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया। मोबाइल में कॉल आने पर तहसीलदार चरणजीत सिंह एसपी बंगले के बाहर गाड़ी रोककर बात करने लगे। उसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचते हैं और उनका मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं।

यह सारी घटना उस हाईप्रोफाइल सोसायटी में हुई जहां पुलिस और जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों का निवास स्थान है। घटना के बाद तहसीलदार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें ः योग दिवस पर राजधानी में डेढ़ लाख लोगों को लगेंगे टीके, ऑन स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन

अधिकारी फोन करते रहे

तहसीलदार चरणजीत सिंह छत्रीपुरा इलाके में प्रेमी द्वारा प्रेमिका को गोली मारने के मामले में पंचनामा तैयार करने जा रहे थे। लेकिन उनके साथ लूट की वारदात हो गई। बदमाशों ने मोबाइल लूटने के बाद उसे स्वीच ऑफ कर दिया। अधिकारी लगातार तहसीलदार को फोन करते रहे लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आने की वजह से आखिरकार आनन-फानन में दूसरे तहसीलदार को मौके पर बुलवाया गया। बाद में उन्हें तहसीलदार चरणजीत सिंह के साथ हुई वारदात की जानकारी हुई।

एसपी बंगले के बाहर हुई लूट की वारदात से पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है जब पुलिस कप्तान के बंगले के सामने ही कोई सुरक्षित नहीं तो फिर शहर के बाकी इलाकों में क्या होगा। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें ः यूपी की युवती के साथ भोपाल में दुष्कर्म, नौकरी देने के बहाने बुलाया था