कानपुर. संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों 5 दिन के प्रवास पर कानपुर में हैं. उनके आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध का ऐलान किया है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संघ प्रमुख प्रयागराज महाकुंभ नहीं गए, इसी वजह से उन्हें गंगाजल भेंट करने का निर्णय लिया गया.

जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता गंगाजल लेकर संघ कार्यालय की ओर रवाना हुए, मौके पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत करते हुए उन्हें रोका और कड़ी मशक्कत के बाद गंगाजल को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें : यूपीपीसीबी में रिक्त पदों पर होगी भर्ती, सीएम योगी बोले-आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के युवाओं को मौका दे
इस दौरान हल्का तनाव का माहौल भी बना. लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका विरोध प्रतीकात्मक था, जबकि पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें