मनोज यादव, कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास लोहे का पुल काटकर चोरी करने के मामले में कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस प्रकरण में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस तरह कुल 10 आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ चुकी है।
पुलिस के अनुसार, अवैध कबाड़ कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। रशियन हॉस्टल के पास दो अलग-अलग स्थानों से लोहे का पुल काटकर चोरी करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले में मुख्य आरोपी मुकेश साहू और मोहम्मद असलम की तलाश जारी है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए कोरबा पुलिस ने 5-5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। वहीं, मुकेश साहू के खिलाफ निगरानी खोलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा, अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़े मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पत्रकार को धमकाने वाले कबाड़ संचालक सियाराम अग्रवाल के खिलाफ भी पुलिस द्वारा विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है।
कोरबा पुलिस का कहना है कि अवैध कबाड़ कारोबार और चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


