धमतरी। अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई करने के लिए गई पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया. फिलहाल इस मामले में 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल सोमवार देर शाम भखारा थाना पुलिस सिविल ड्रेस में जुआरियों की धड़-पकड़ के लिए गई थी. इसी दौरान खबर मिली कि कुछ लोग कोपेडीह गांव में कच्ची शराब बना रहे हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एक शराब कोचिए को गिरफ्तार भी किया. लेकिन इससे नाराज होकर बाकी कोचियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया.

कोचियों के हमले में भखारा थाने के टीआई पौरुष पुर्रे समेत एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद जैसे-तैसे पुलिस वहां से जान बचाकर वापस लौटी. घायल टीआई और एसआई को इलाज के लिए धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. टीआई पौरुष पुर्रे और एसआई के सिर, हाथ और पैर में चोट आई है.

फिलहाल पुलिस अज्ञात शराब कोचियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि कोपेडीह गांव में अवैध शराब बनाने और इसकी बिक्री का धंधा लंबे वक्त से चल रहा है. इसे लेकर अक्सर गांव में तनाव का माहौल भी बन जाता है. यहां तक कि अवैध शराब के कारोबार के कारण यहां की युवतियों की शादी भी नहीं हो पा रही, न तो यहां के युवकों से ही बाहर गांव के लोग अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं.

पुलिस ने कई बार शराब कोचियों पर कार्रवाई भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने अवैध शराब बिक्री पर नकेल कस दिया है, बावजूद इसके कोपेडीह के ग्रामीण कच्ची शराब बनाने के साथ ही इसकी सप्लाई कर रहे हैं.