परवेज आलम, बगहा। बिहार में बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गोबरहिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक एसआई समेत करीब 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना बीती देर रात की है।

घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समेत पांच हमलावरों कों गिरफ्तार किया गया है। दरअसल दो पक्षों के बीच का विवाद सुलझाने गईं पुलिस पर लोगों ने हमला कर कई पुलिस कर्मियों कों जख्मी कर दिया, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

पुलिस टीम पर हुए इस हमले की घटना को वरिय पुलिस अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लिहाजा पुलिस ने घायलों साथियों का इलाज करवाने के साथ ही हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करनी शुरू कर दी है। घटना को लेकर रामनगर एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने बताया कि, बीती रात गोबरहिया में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने आपातकालीन सेवा डायल 112 को कॉल किया। डायल 112 के एसआई सूरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर थाने आने को कहा।

उन्होंने बताया कि टीम के वापस लौटने के कुछ देर बाद फिर से फोन आया कि विवाद औऱ अधिक बढ़ गया है। जब डायल 112 की टीम दोबारा मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर लौकरिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट किया। असमाजिक तत्वों के हमले में करीब 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें बालेश्वर कुमार (38), सूरज कुमार शर्मा (28), परमानंद सिंह यादव (45), राकेश कुमार राणा (41), समीर (50), अंजनी कुमार सिंह (40), अंकेश कुमार (34), साधन कुमार (36) और सुमिता कुमारी (38) शामिल हैं।

सभी घायल पुलिसकर्मियों को हरनाटांड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. राजेंद्र काजी ने उनका दवा इलाज किया। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। गोबरहिया गांव समेत आसपास के थाना क्षेत्रों- लौकरिया, नौरंगिया, सेमरा और पटखौली-की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।

इस दौरान शंभू राम, निशु देवी, मोतीलाल राम, वासुदेव राम और बालदेव राम को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें की पुलिस टीम पर हमला मामले में 12 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध लौकरिया थाना कांड संख्या 20/26 दर्ज कर पुलिस आगे की जांच समेत कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े खूनी खेल: 18 साल के युवक की चापड़ से हत्या, दोस्त गंभीर घायल