सुनील पासवान . बलरामपुर – बलरामपुर में आज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता “शहीद कप 2019” का फाइनल मैच खेला गया. यह मुकाबला पुलिस टीम ने 5 विकेट से जीत लिया. विजेता टीम को 21 हजार रुपए व कप तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये व कप प्रदान किया गया. यह प्रतियोगिता पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया. जिसमें जिले के 32 टीमों ने हिस्सा लिया.

फाइनल मुकाबला कमारी क्रिकेट क्लब तथा पुलिस टीम बलरामपुर के मध्य खेल गया. इस मैच में कमारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 125 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम के ओपनिंग बल्लेबाज दिलीप ने 45 रन तथा टीम के कप्तान डॉ. पंकज शुक्ला के 36 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों की बदौलत पुलिस टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. विजेता टीम को 21 हजार रुपए व कप तथा उपविजेता टीम को 15 हजार व कप प्रदान किया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कमारी टीम के विशाल को तथा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला को दिया.

फाइनल मैच में जिले के कलेक्टर हीरालाल नायक व पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला ,उप पुलिस अधीक्षक  नंदलाल घृतलहरे, प्राचार्य हाईस्कूल बलरामपुर विमल दुबे, बीईओ जयगोविंद तिवारी , थाना प्रभारी बलरामपुर सीताराम ध्रुव, श्रवण सोनी आदि उपस्थित रहे.

बलरामपुर जिले में लगाया गया पुलिस दरबार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में समस्त थाना एवं चौकी से आए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की परेड ली. परेड के बाद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजन ने पुलिस दरबार लगाया. इसमें आवश्यक समझाइश दी गई कि समस्या एवं गुजारिश को सुना जाए. साथ ही पुलिस और आम नागरिकों के बीच की दूरी कम किया जाए. नागरिकों के साथ सामंजस्य बैठाया जाए. नागरिकों का विश्वास के साथ काम किया जाए. उनके साथ विश्वास का माहौल तैयार करें तथा अधिकारी कर्मचारियों की सुनी गई. पुलिस विश्वसनीय पुलिस के तहत लोगों से व्यवहार करें. लगभग 150 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.