चंडीगढ़, पंजाब। जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस पंजाब लेकर आएगी. लॉरेंस गैंग ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी. मानसा जिले में उनकी हत्या की गई थी. दिनदहाड़े उन पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी. मौके पर ही मूसेवाला ने दम तोड़ दिया था. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अभी तक आर्म्स एक्ट में दिल्ली पुलिस के रिमांड पर है. उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. लॉरेंस से मूसेवाला हत्याकांड में रची साजिश के बारे में पूछताछ की जाएगी. लॉरेंस के कनाडा बैठे गुर्गे गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. लॉरेंस के भतीजे सचिन बिश्नोई ने भी हत्याकांड की जिम्मेदारी कबूल करते हुए कहा था कि उनके ही गैंग ने मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेते हुए सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में बिगड़ता लॉ एंड ऑर्डर: एंटी गैंगस्टर स्टाफ के इंचार्ज बनाए गए शिवदर्शन सिंह, हरसनदीप थाना B डिवीजन के SHO

लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा एनकाउंटर का डर

वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपने एनकाउंटर के डर से पंजाब नहीं आना चाहता. उसने इस मामले में लॉरेंस ने NIA कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि उसे कोई राहत नहीं मिली. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मानसा पुलिस ने उनके पिता बलकौर सिंह के बयान दर्ज किए थे. जिसमें उन्होंने कहा कि मूसेवाला को लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने सीधे लॉरेंस पर केस दर्ज नहीं किया, लेकिन बयान में उसका नाम दर्ज है. इसी आधार पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट मांगा जाएगा.

लॉरेंस बिश्नोई

ये भी पढ़ें: पंजाब में बिखरती जा रही कांग्रेस, बीजेपी की बढ़ रही ताकत, अजैब सिंह और सत्कार कौर भाजपा में शामिल, कुछ दिनों पहले 4 पूर्व मंत्री भी ज्वाइन कर चुके हैं BJP

अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का लिया बदला

मूसेवाला हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल कह चुकी है कि लॉरेंस ने ही इसकी साजिश रची थी, जिसे कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और सचिन ने अंजाम दिया. अपने करीबी अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के मोहाली में कत्ल से लॉरेंस नाराज था. जिसके बाद उसने दूसरे गैंगस्टरों के सामने तिहाड़ जेल में कसम तक खाई थी कि वह सिद्धू मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ेगा.