दिलशाद अहमद,सूरजपुर. जिले की स्पेशल पुलिस टीम और सूरजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की करीब 30 टन कोयला जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है. दरअसल सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर सभी प्रकार के अवैध गतिविधि और नशे के खिलाफ अभियान चलाने की शख्त निर्देश दिए है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनेन्द्रगढ़ की ओर से कोयले से भरी दो ट्रक को घेराबंदी कर नयनपुर से पकड़ा है. साथ ही दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी नसीम खान और ज्ञान सिंह सामिल है.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि चोरी का कोयला बरतुंगा औपन कास्ट खदान कोरिया से सूरजपुर लाया जा रहा था. जो कि आद्योगिक नगरी कहे जाने वाले नयनपुर में खपाने वाले थे. वहीं इनसे पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है जिनके आधार पर आगे बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.  फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.