सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश पुलिस ने तय किया है कि 233 डीएसपी और एडिशनल एसपी के प्रशिक्षण में और ध्यान देने की जरूरत है, इसलिए इन्हें विभिन्न वर्गों में बांट कर इनका वर्टिकल इंट्रैक्शन रखा गया है. सब को बारी-बारी से बुलाया जाएगा. यह बात डीआईजी डीएम अवस्थी ने राज्य पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही.

ट्रांजिट मेस में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर के उप पुलिस अधीक्षक एक-दूसरे से रू-ब-रू हुए. कानून व्यवस्था समेत तमाम विषयों को लेकर डीएसपी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. कार्यक्रम में मौजूद डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि ये फीडबैक सिस्टम है, इससे पता चलेगा कि उनके कामों में कितना सुधार हो रहा है.

उन्होंने कहा जो डीएसपी से आईपीएस में आए हैं, उन्हीं को प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया है, क्योंकि वो इन राह पर चलकर आगे बढ़े हैं, तो वो ज्यादा अच्छे से इनके काम को समझा सकते हैं. कैसे काम करना है, कानूनी जानकारी कैसे होना चाहिए, ग्राउंड जीरो एक्सपीरियंस साझा कर उनके कार्य दायित्व को समझाया गया है. इनको दो माह बाद फिर बुलाया जाएगा और फीडबैक लिया जाएगा.