Police Transfer Breaking: उदयपुर. जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में लगे 26 एएसआई का स्थानांतरण किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार बद्रीलाल को गोगुंदा से टीडी थाने में, कासिमदुल्ला खान को सवीना से बावलवाड़ा, हिम्मत सिंह को टीडी से गोगुंदा, मोहनपाल को भटेवर चौकी से कलड़वास चौकी, चंदूलाल को बाघपुरा से अस्थायी चौकी कोल्यारी, शंभूसिंह को बावलवाड़ा थाने से ढोल चौकी, सज्जन कुमार को नाई थाने से मदार चौकी, मनोहर सिंह को घासा से डबोक थाना, चुन्नीलाल को वृत्त कार्यालय वल्लभनगर से भींडर थाना, केशर सिंह को एससी-एसटी सेल से पुलिस चौकी ईसवाल, कालूलाल को टीडी से पहाड़ा थाना, मदनलाल को सूरजपोल से मांडवा थाना, वाहिद हुसैन को सवीना से पाटिया थाना, प्रवीण कुमार को झाड़ोल से बाघपुरा थाना, मोहन सिंह को ईसवाल चौकी से ऋषभदेव थाना, बसंत कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, मांगीलाल को पुलिस लाइन से डबोक थाना, ओमप्रकाश को पुलिस लाइन से प्रतापनगर थाना अशोक कुमार को पुलिस लाइन से अस्थायी चौकी अडिंदा, किशन सिंह को पुलिस लाइन से प्रतापनगर थाना, मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से टीडी थाना, भागीरथ को पुलिस लाइन से अस्थायी चौकी किशनपोल, मनोज कुमार को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी जनरल हॉस्पिटल, रामनाथ को पुलिस लाइन से सवीना थाना, गोपाल सिंह को पुलिस लाइन से नाई थाना, दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया. इस आदेश में जानकारी दी गई कि मंगलवार को जारी आदेश जिसमें सतीश कुमार को ओगणा से पुलिस थाना पानरवा लगाया था. जिसे निरस्त कर दिया गया.
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तेज, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों जारी किया पत्र, संशोधित समय-सारणी के अनुसार होगी कार्रवाई
- उत्तराखंड के लोगों को मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम, 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति
- खुशखबरी: हर साल होगी MPPSC परीक्षा, CM डॉ. मोहन ने दिए निर्देश, कहा- कोई भी पद खाली न रहे
- Raipur Breaking News : कमरे में खून से लथपथ मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- ओ भाई… ऐसा भी होता है! Reels के जरिए शातिरों ने ऐंठ लिए हजारों रुपये, जानिए कैसे साइबर ठगी का शिकार हुआ परिवार