निशांत राजपूत, सिवनी। सिवनी पुलिस लूट के आऱोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर, एक साथ चार लूट का खुलासा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित 45 नग सागौन की चिरान, बिजली के तार, बोलेरो कार सहित दो बाइक, एयर गन और तलवार, चाकू बरामद किया है।
इसे भी पढे़ं : MP में बिजली संकट पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने CM शिवराज की Twitter पर शेयर की लालटेन वाली फोटो, कहा- बाजार में ये आम हो गई है!
बालाघाट जिले के लालबर्रा सहित बरघाट और डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत लूट की चार वारदातों को अंजाम देने वाले कान्हीवाड़ा बम्हनी के 3 शातिर लुटेरों को सिवनी पुलिस ने घातक हथियारों के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से तकरीबन सोने चांदी के जेवरात नगदी सहित 23 लाख रुपए का मशरूका जप्त किया है। पुलिस को लुटेरों के घर से 45 नग सागौन के तख्ते और कान्हीवाड़ा क्षेत्र से बिजली के खंभों से चुराए गए तार भी बरामद किया है।
इसे भी पढे़ं : अंधे कत्ल का खुलासा : प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे 42 लाख तो सुपारी देकर करा दी हत्या, मास्टर माइंड सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे महाराष्ट्र से चुराई गई मोटरसाइकिल, बोलेरो, कार से लोगों की रेकी करते थे और फिर अच्छा अवसर देखकर लकड़ी डंडे और हथियार से डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। उनके पास से तकरीबन 22- 23 लाख रुपए का चुराया हुआ सामान जब्त हुआ है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लुटेरों को रिमांड में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, इनके द्वारा दूसरे राज्यों में भी लूट करने के संकेत मिले हैं।
इसे भी पढे़ं : कांग्रेस ने CM शिवराज को बताया हवाहवाई मुख्यमंत्री, विधायक ने कहा- ‘मामा को जेट पसंद है’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक