रायपुर। राजधानी में सूने मकानों को निशाना बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग का मास्टर माइंड चोरी मूलत: ओडिशा का रहने वाला है, जो गांजा तस्करी के मामले में भी जेल जा चुका है. आरोपियों के कब्जे से करीबन सवा दो लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नगद रकम और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा को जब्त किया गया है.

सिमरन सिटी में सपरिवार रहने वाले अशोक सिंह ने पुरानी बस्ती थाना में अवधपुरी में रहने वाले अपने भाई लखपत सिंह के घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दस दिनों से बंद पड़े घर में ताला टूटने की जानकारी पड़ोसियों ने उसके भाई को थी, जिस पर उसने अशोक सिंह को जानकारी दी थी. मकान में जाकर देखने पर सभी कमरों के ताला टूटे पाए गए, वहीं सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे.

इसी तरह पड़ोसी आसकरण पंचारिया अपने घर में ताला बंद कर परिवार सहित राजस्थान गये थे, लौटकर आए तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे के अंदर रखे आलमारी से चांदी के जेवरात गायब थे. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 76/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था.

चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल और थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण करने और आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की. इसके साथ घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला. इस दौरान टीम के सदस्यों को मुखबिर से सूचना मिली की घटना स्थल के आसपास देर रात्रि एक ई-रिक्शा में सवार कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में देखा गया था.

इसे भी पढ़ें : VIP मोबाइल नंबर की चाह रखने वालों के लिए खास मौका, जानिए आसान प्रक्रिया…

टीम के सदस्यों ने  वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन मालिक के तौर पर ढीमर मोहल्ला टिकरापारा निवासी रोमांचन देवांगन को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने भाई सहित चार लोगों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया. घटना में संलिप्त पाए जाने पर वेद व्यास मेहर, थान सिंह सिंगाड़, जितेन्द्र मूवेल एवं कमरू भूरिया की पतासाजी कर पकड़ा गया.

पूछताछ में पूरे घटना का मास्टर माइंड मूलत: राजा खरियार, ओडिशा निवासी वेद व्यास मेहर उर्फ शुभम पाया गया, जो बीते दस सालों से रायपुर में अलग-अलग इलाकों में किराए से मकान लेकर रहा करता है. वेद व्यास ने चोरी की योजना बनाते हुए अलीराजपुर, मप्र निवासी थान सिंह सिंगाड़, जितेन्द्र मूवेल एवं कमरू भूरिया को रायपुर बुलाया था. वेद व्यास कॉलोनी में घूम-घूमकर बंद मकानों की रेकी कर गिरोह के साथ चोरी किया करता था.

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,25,000 रुपए कीमत के चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम, एक लाख रुपए की घटना में प्रयुक्त में ई-रिक्शा को जब्त करते हुए विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई. कार्रवाई में सायबर सेल से सउनि किशोर सेठ, सैय्यद इरफान, आरक्षक उपेन्द्र यादव, आलम बेग, हिमांशु राठौड़ और थाना पुरानी बस्ती से सउनि महेश्वर राम भगत, आरक्षक तरुण साहू और परदेशी राम कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.