bagaha Police vehicle overturned बगहा/ परवेज आलम

बगहा। जिले में शराब तस्कर का पीछा करते हुए पुलिस की गाड़ी पलट गई। हालांकि इस घटना में पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई। लेकिन पुलिस ने आखिरकार दौड़ाकर शराब तस्कर को दबोच लिया। शराब तस्कर के पास से 17 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मखता का रहने वाला है और उसकी पहचान विकास कुमार यादव के रूप में हुई है।

हादसे का शिकार होते होते तब बच गई

बता दें कि बगहा पुलिस एक बड़ा हादसे का शिकार होते होते तब बच गई जब एक शराब तस्कर को दबोचने के लिए पीछा कर रही थी। दरअसल बगहा नगर थाना को सुबह ग़स्ती के दौरान सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहा है।

पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

इसी दौरान पुलिस उसका पीछा करने लगी। पीछा करते हुए अचानक पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे करीब 10 फीट गड्ढे में पलट गई। इसी बीच बाइक सवार शराब तस्कर भी बाइक लेकर गिर पड़ा। तब पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास झोला में रखा हुआ 17 लीटर 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।