रायपुर. ड्रग्स मामले में रायपुर पुलिस को Naviya Malik की मोबाइल कॉल हिस्ट्री ने चौंका दिया है, अब रायपुर पुलिस ड्रग्स क्वीन से लगातार संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर ही है और उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है. सूत्र बताते है कि इसमें स्पंज आयरन, सराफा कारोबी और बड़े कपड़ा कारोबारियों के बच्चे भी संपर्क में थे.

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स क्वीन Naviya Malik के मोबाइल व चैट की जांच के दौरान 350 से ज्यादा फोन नंबर मिले हैं. Naviya इनसे लगातार संपर्क में थी. उन्हें ड्रग्स की सप्लाई करती थी. उनके साथ नाइट पार्टी करती थी. इनमें राज्य के एक बड़े शराब कारोबारी के बेटे से सबसे ज्यादा बातचीत दिख रही है.

Naviya Malik उसके साथ कई बार मुंबई भी गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है. सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई राजनीति पार्टी के युवा नेताओं से भी वह संपर्क में थी. हालांकि पुलिस ने अब तक उससे जुड़े 5-6 लोगों को ही तलब किया है. बाकी लोगों को पुलिस बुला नहीं है.

Naviya Malik और अयान की गुरुवार तक रिमांड है. दोनों को कोर्ट पेश किया जाएगा. दोनों से अधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ की है. इसमें कई अहम जानकारी सामने आई है. उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी. चर्चा है कि पुलिस ने Naviya के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप मामले में भी नई एफआईआर दर्ज कर सकती है.