हेमंत शर्मा, इंदौर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कस्टडी में लेकर इंदौर पुलिस जल्दी ही पूछताछ करेगी। आरोपियों से पूछताछ के लिए इंदौर पुलिस ने जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने अदालत से आरोपियों पुनीत शाह, कौशल वोरा, सुनील मिश्रा को गुजरात से इंदौर लाने के लिए प्रोडक्शन वारंट मांगा है।
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर मामलाः मोखा से पूछताछ के लिए जबलपुर पहुंची गुजरात पुलिस, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
गुजरात पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने मधप्रदेश के इंदौर और जबलपुर सहित कई शहरों में नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे थे। अब इंदौर पुलिस जल्द ही आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लेकर आएगी। जिसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आपको बता दें गुजरात के एक गांव में नकली रेमेडेसिविर बनाए जाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। फैक्ट्री में ग्लूकोज और नमक को रेडमेसिविर की शीशी में भरकर मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में महंगे दामों में खपाते थे। नकली रेमडेसिविर का इंजेक्शन लगाए जाने से प्रदेश के भीतर कई लोगों की मौतें हो चुकी है।
इसे भी पढें ः ब्लैक फंगस के प्रदेश में 50 से ज्यादा मामले, सीएम शिवराज ने अफसरों की ली बैठक, जानिये क्या कहा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक